menu-iconlogo
huatong
huatong
kavita-krishnamurthy-balma-tum-balma-ho-mere-khali-cover-image

Balma Tum Balma Ho Mere Khali

Kavita Krishnamurthyhuatong
ogrobertthuatong
Lyrics
Recordings
बलमा, बलमा, तुम बलमा हो मेरे ख़ाली नाम के

तुम्हें क्या, मर जाऊँ तो मर जाऊँ मैं, तुम किस काम के?

तुम्हें क्या, मर जाऊँ तो मर जाऊँ मैं, तुम किस काम के?

हो, बलमा, बलमा, तुम बलमा हो मेरे ख़ाली नाम के

तुम्हें क्या, मर जाऊँ तो मर जाऊँ मैं, तुम किस काम के?

तुम्हें क्या, मर जाऊँ तो मर जाऊँ मैं, तुम किस काम के?

अंगड़ाइयाँ लें मौसम निगोड़ा

अंगड़ाइयाँ लें मौसम निगोड़ा

ऐसे में कर लेते प्यार थोड़ा

तुम ने मेरे दिल को ऐसे तोड़ा

किसी ने यूँ...

किसी ने जैसे टुकड़े कर डाले शीशे के जाम के

बलमा, बलमा, तुम बलमा हो मेरे ख़ाली नाम के

तुम्हें क्या, मर जाऊँ तो मर जाऊँ मैं, तुम किस काम के?

तुम्हें क्या, मर जाऊँ तो मर जाऊँ मैं, तुम किस काम के?

शबनम गिरे पत्थर पे असर क्या

शबनम गिरे पत्थर पे असर क्या

ये रंग-रूप हासिल मगर क्या

तुम बेख़बर हो, तुम को ख़बर क्या

सबब क्या...

सबब क्या है, जो रस्ते में बैठी हूँ मैं दिल थाम के

हो, बलमा, बलमा, तुम बलमा हो मेरे ख़ाली नाम के

तुम्हें क्या, मर जाऊँ तो मर जाऊँ मैं, तुम किस काम के?

तुम्हें क्या, मर जाऊँ तो मर जाऊँ मैं, तुम किस काम के?

तुम से मोहब्बत मैं ना करूँगी

तुम से मोहब्बत मैं ना करूँगी

कोई शरारत मैं ना करूँगी

फिर ये शिक़ायत मैं ना करूँगी

गले लग कर...

गले लग कर गिले सब दूर कर दो सुबह-ओ-शाम के

हो, बलमा, बलमा, तुम बलमा हो मेरे ख़ाली नाम के

तुम्हें क्या, मर जाऊँ तो मर जाऊँ मैं, तुम किस काम के?

तुम्हें क्या, मर जाऊँ तो मर जाऊँ मैं, तुम किस काम के?

बलमा, बलमा, तुम बलमा हो मेरे ख़ाली नाम के

तुम्हें क्या, मर जाऊँ तो मर जाऊँ मैं, तुम किस काम के?

तुम्हें क्या, मर जाऊँ तो मर जाऊँ मैं, तुम किस काम के?

More From Kavita Krishnamurthy

See alllogo

You May Like