menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ek banjara gaye Rafi saab

KETAN Rhuatong
🌃🌟S_🅰️_Y_🅰️_R🌟🌃huatong
Lyrics
Recordings
के आँगन में मेरे सवेरे सवेरे

एक बंजारा गाए

जीवन के गीत सुनाए

हम सब जीने वालों को

जीने की राह बताए

एक बंजारा गाए

जीवन के गीत सुनाए

हम सब जीने वालों को

जीने की राह बताए

हो हो हो..

एक बंजारा गाए

जीवन के गीत सुनाए

हम सब जीने वालों को

जीने की राह बताए

एक बंजारा गाए

हो हो हो..

ज़माने वालों किताब-ए-ग़म में

ख़ुशी का कोई फ़साना ढूँढो

ज़माने वालों किताब-ए-ग़म में

ख़ुशी का कोई फ़साना ढूँढो

अगर जीना है ज़माने में तो

हँसी का कोई बहाना ढूँढो

ओ.. आँखों में आँसू भी आए

तो आकर मुस्काए

एक बंजारा गाए

जीवन के गीत सुनाए

हम सब जीने वालों को

जीने की राह बताए

एक बंजारा गाए

हो हो हो..

सभी का देखो नहीं होता है

नसिबा रौशन सितारों जैसा

सभी का देखो नहीं होता है

नसिबा रौशन सितारों जैसा

सयाना वो है जो पतझड़ में भी

सजा ले गुलशन बहारों जैसा

ओ.. कागज़ के फूलों को भी

जो महकाकर दिखलाए

एक बंजारा गाए

जीवन के गीत सुनाए

हम सब जीने वालों को

जीने की राह बताए

एक बंजारा गाए

हो हो हो.. हो हो हो..

More From KETAN R

See alllogo

You May Like