menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

YE JO THODE SE PAiSE KUMAR SANU

KETAN Rhuatong
🌹🌟KETAN_💖_R_🌟🌹🌟huatong
Lyrics
Recordings
ये जो थोड़े से हैं पैसे

खर्च तुम पर करूँ कैसे

ये जो थोड़े से हैं पैसे...

अगर कहीं एक दुकान होती

जहाँ पे मिलते गगन के तारे

मैं सारे तारे खरीद लेता

तुम्हारे आँचल में टांक देता

मगर क्या करूँ मैं कि ये जानता हूँ

तारे मिलते नहीं ऐसे

ये जो थोड़े से हैं पैसे...

अगर कहीं एक दुकान होती

जहाँ पे मिलते हसीन सपने

मैं सारे सपने खरीद लाता

तुम्हारी पलकों पे मैं सजाता

मगर क्या करूँ मैं कि ये जानता हूँ

सपने मिलते नहीं ऐसे

ये जो थोड़े से हैं पैसे...

मैं जानता हूँ, मैं जानता हूँ

कहाँ ये पैसे कहाँ मोहब्बत

कहाँ ये ज़र्रे, कहाँ वो पर्वत

कहाँ ये कागज़ की एक नाव

कहाँ वो जज़्बात का बहाव

ये सच है मगर फिर भी मैं सोचता हूँ

ये जो थोड़े से हैं पैसे...

More From KETAN R

See alllogo

You May Like