menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Har Haseen Cheez Ka (With Dialogue)

Kishore Kumar/Nutan/Amitabh Bachchanhuatong
sddodgerfanhuatong
Lyrics
Recordings
हर हसीं चीज़ का मैं तलब्गार हूँ

हर हसीं चीज़ का मैं तलब्गार हूँ

रस का फूलों का गीतों का बीमार हूँ

रस का फूलों का गीतों का बीमार हूँ

हर हसीं चीज़ का मैं तलब्गार हूँ

सारा गाँव मुझे रसिया कहे

सारा गाँव मुझे रसिया कहे

जो भी देखे मन्बसिया कहे

हाय रे जो भी देखे मन्बसिया कहे

सब की नज़रों का एक मैं ही दीदार हूँ

रस का फूलों का गीतों का बीमार हूँ

हर हसीं चीज़ का मैं तलब्गार हूँ

कोई कहे भँवरा मुझे कोई दीवाना

भेद मेरे मन का मगर किसी ने न जाना

कोई कहे भँवरा मुझे कोई दीवाना

भेद मेरे मन का मगर किसी ने न जाना

रोना मैं ने कभी सीखा नहीं

रोना मैं ने कभी सीखा नहीं

चखा जीवन में फल फीका नहीं

हाय रे हाय चखा जीवन में फल फीका नहीं

मैं तो हर मोल देने को तैयार हूँ

रस का फूलों फूलों का गीतों गीतों का बीमार हूँ

हर हसीं चीज़ का मैं तलब्गार हूँ

रस का फूलों का गीतों का बीमार हूँ

रस का फूलों का गीतों का बीमार हूँ

हर हसीं चीज़ का मैं तलब्गार हूँ

More From Kishore Kumar/Nutan/Amitabh Bachchan

See alllogo

You May Like