menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
हो, मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

मेरा साथ निभाना

हो, किसी मोड़ पे छोड़ ना जाना

मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

चाहे दुश्मन बने ये ज़माना

मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

मेरा साथ निभाना

हो, किसी मोड़ पे छोड़ ना जाना

मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

कितने बरस आए, ओ

कितने बरस आए, बीत गए जी

प्यार की बाज़ी हम जीत गए

प्यार की बाज़ी हम जीत गए जी

हमसे हारा...

हो, हमसे हारा ये सारा ज़माना

मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

मेरा साथ निभाना

हो, किसी मोड़ पे छोड़ ना जाना

मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

ज़हर जुदाई वाला, हो

ज़हर जुदाई वाला पी ना सकेंगे

बिछड़ गए तो हम जी ना सकेंगे

बिछड़ गए तो हम जी ना सकेंगे

याद रखना...

ओ, याद रखना, ये भूल ना जाना

मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

मेरा साथ निभाना

हो, किसी मोड़ पे छोड़ ना जाना

मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

कल-आज की कोई बात नहीं है

कल-आज की कोई बात नहीं है

चार दिनों की मुलाक़ात नहीं है

चार दिनों की मुलाक़ात नहीं है

अपना प्यार है बरसों पुराना

मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

मेरा साथ निभाना

हो, किसी मोड़ पे छोड़ ना जाना

मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

चाहे दुश्मन बने ये ज़माना

मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

मेरे साथी, हो, जीवन-साथी

More From Laxmikant - Pyarelal/Lata Mangeshkar/Shabbir Kumar

See alllogo

You May Like