menu-iconlogo
huatong
huatong
madhur-sharma-medley-kehna-galat-galat-halka-halka-suroor-cover-image

Medley: Kehna Galat Galat / Halka Halka Suroor

Madhur Sharmahuatong
mohamedmorshuatong
Lyrics
Recordings
कहना ग़लत-ग़लत तो छुपाना सही-सही

कहना ग़लत-ग़लत तो छुपाना सही-सही

क़ासिद कहा जो उसने...

क़ासिद कहा जो उसने, बताना सही-कही

कहना ग़लत-ग़लत तो छुपाना सही-सही

क़ासिद कहा जो उसने, बताना सही-कही

(क़ासिद कहा जो उसने, बताना सही-कही)

ये सुबह-सुबह चेहरे की चेहरे की रंगत उड़ी हुई

(ये सुबह-सुबह चेहरे की चेहरे की रंगत उड़ी हुई)

कल रात तुम कहाँ थे, बताना सही-सही?

(कल रात तुम कहाँ थे, बताना सही-सही?)

ये सुबह-सुबह चेहरे की चेहरे की रंगत उड़ी हुई

(ये सुबह-सुबह चेहरे की चेहरे की रंगत उड़ी हुई)

मैंने पूछा कि कल सब कहाँ थे?

हाँ, दे-रे-ना-रे-ना, दे-रे-ना-रे-ना

मैंने पूछा कि कल सब कहाँ थे?

पहले शरमाए फ़िर हँस के बोले

"बात क्यूँ ऐसी तुम पूछते हो

जो बताने के क़ाबिल नहीं है?"

कहना...

कहना ग़लत-ग़लत तो छुपाना सही-सही

सा-रे-गा, रे-गा-मा, ग-म-प, म-प-ध, प-ध-नि

सा-नि-धा-पा, (मा-गा-रे-सा)

ये जो हल्का-हल्का सुरूर है

हाँ, ये जो हल्का-हल्का सुरूर है

ये तेरी नज़र का क़ुसूर है

के शराब पीना सीखा दिया

के शराब पीना सीखा दिया

ये जो हल्का-हल्का सुरूर है

ये तेरी नज़र का क़ुसूर है

के शराब पीना सीखा दिया

के शराब पीना सीखा दिया

तेरे प्यार ने, तेरी चाह ने

तेरी बहकी-बहकी निगाह ने

मुझे एक शराबी बना दिया

के शराब पीना सीखा दिया

(मस्त, मस्त, मस्त, सारा जहान मस्त)

(मस्त शीशा मस्त, हाय, काइनात मस्त)

(मस्त, मस्त, मस्त, सारा जहान मस्त)

(मस्त शीशा मस्त, हाय, काइनात मस्त)

Hmm, शराब कैसी...

शराब कैसी, ख़ुमार कैसा

ये सब तुम्हारी नवाज़िशें हैं

पिलाई है किस नज़र से तूने

के मुझको अपनी ख़बर नहीं है?

क्या प्यार ये मेरा कमज़ोर था, यारा?

क्या प्यार ये मेरा कमज़ोर था, यारा?

जो किए दिल के हज़ारों टुकड़े

और छोड़ा मुझे बे-सहारा

कि तेरी ये अदा, तेरी बे-रुखी

मुझे कह रही है के और पी

मुझे एक शबारी बना दिया

के शराब पीना सीखा दिया

(ये जो हल्का-हल्का सुरूर है)

(ये तेरी नज़र का क़ुसूर है)

(के शराब पीना सीखा दिया)

(के शराब पीना सीखा दिया)

(मुझे एक शराबी बना दिया)

(मुझे एक शराबी बना दिया)

(तेरे प्यार मे, तेरी चाह ने)

(तेरी बहकी-बहकी निगाह ने)

(मुझे एक शराबी बना दिया)

मेरे बाद किसको सताओगे?

Hmm, मेरे बाद किसको सताओगे?

मुझे किस तरह से मिटाओगे?

मुझे किस तरह से मिटाओगे?

मुझको तो बर्बाद किया है

और किसे बर्बाद करोगे?

रो-रो के फ़रियाद करोगे

और किसे बर्बाद करोगे?

कि तेरी ये अदा, तेरी बे-रुखी

मुझे कह रही है के और पी

मुझे एक शबारी बना दिया

के शराब पीना सीखा दिया

(ये जो हल्का-हल्का सुरूर है)

(ये तेरी नज़र का क़ुसूर है)

(के शराब पीना सीखा दिया)

(के शराब पीना सीखा दिया)

(मुझे एक शराबी बना दिया)

(मुझे एक शराबी बना दिया)

(तेरे प्यार ने, तेरी चाह ने)

(तेरी बहकी-बहकी निगाह ने)

(मुझे एक शराबी बना दिया)

के शराब पीना सीखा दिया

के शराब पीना सीखा दिया

More From Madhur Sharma

See alllogo

You May Like