menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
भीगी नहीं आँखें भी ज़माने से

है ज़िन्दगी इसी बहाने से

भीगी नहीं आँखें भी ज़माने से

है ज़िन्दगी इसी बहाने से

सीली सीली बारिश आके तो भर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे

सेहरा सेहरा हूँ मैं

जल थल तू कर दे

ये आँखें बादल

ये आँखें बादल

हो जुगनू वो सारे मेरी

धूप मेरे तारे

जाने कोनसी गली मैं छूटे

हुए गुम कहा पे

दीवारें है लाखों

ना कोई दरवाज़ा

साँसो की आने का

रास्ता तो बतलजा

ठहरा ठहरा है दिल बेकल तू करदे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे

सेहरा सेहरा हूँ मैं

जल थल तू कर दे

हो मेरी छत पे ना आया कोई

चांदनी का साया मेरी

रातों से बच के निकले

नींदों के ज़खीरे

हो मेरी छत पे ना आया कोई

चांदनी का साया मेरी

रातों से बच के निकले

नींदों के ज़खीरे

ना कोई रहबर है

ना कोई रहज़ान है

अपने ही आंसू हैं

अपने ही दामन है

खाली खाली शामें

हलचल तू भर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे

सेहरा सेहरा हूँ मैं

जा थल तू कर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल, बादल

आ आ आ आ आ

More From Manoj Muntashir/Sunidhi Chauhan/Vishal Dadlani

See alllogo

You May Like

Baadal by Manoj Muntashir/Sunidhi Chauhan/Vishal Dadlani - Lyrics & Covers