menu-iconlogo
logo

Thoda Hai Thode Ki Zaroorat Hai

logo
Lyrics
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है

ज़रूरत है

थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है

ज़िंदगी फिर भी यहाँ ख़ूबसूरत है

थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है

हम्म

सुन सुन सुन हवा चली सबा चली

तेरे आँचल से उड़ के घटा चली

सुन सुन सुन कहाँ चली कहाँ चली

तू छूने ज़रा आसमाँ चली

बादल पे उड़ना होगा

थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है

हम्म

हमने सपना देखा है

कोई अपना देखा है

हमने सपना देखा है

कोई अपना देखा है

जब रात का घूँघट उतरेगा

और दिन की डोली गुज़रेगी

तब सपना पूरा होगा

थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है

ज़िंदगी फिर भी यहाँ ख़ूबसूरत है

थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है