menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

yek pyar ka nagma hai

Mukesh/Suman Kalyanpur/Naushadhuatong
sbcolorglohuatong
Lyrics
Recordings
एक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है

music

कुछ पाकर खोना है

कुछ खोकर पाना है

जीवन का मतलब तो

आना और जाना है

कुछ पाकर खोना है

कुछ खोकर पाना है

जीवन का मतलब तो

आना और जाना है

दो पल के जीवन से

इक उम्र चुरानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

music

तू धार है नदिया की

मैं तेरा किनारा हूँ

तू मेरा सहारा है

मैं तेरा सहारा हूँ

आँखों में समंदर है

आशाओं का पानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

More From Mukesh/Suman Kalyanpur/Naushad

See alllogo

You May Like