menu-iconlogo
huatong
huatong
mukesh-diwano-se-mat-poochho-cover-image

Diwano Se Mat Poochho

Mukeshhuatong
mnmtallon24huatong
Lyrics
Recordings
दीवानों से ये मत पूछो

दीवानों से ये मत पूछो

दीवानों पे क्या गुज़री है

गुज़री है

हाँ उनके दिलों से ये पूछो

अरमानों पे क्या गुज़री है

गुज़री है

दीवानों से ये मत पूछो

औरों को पिलाते रहते हैं

और ख़ुद प्यासे रह जाते हैं

औरों को पिलाते रहते हैं

और ख़ुद प्यासे रह जाते हैं

ये पीने वाले क्या जाने

पैमानों पे क्या गुज़री है

गुज़री है

दीवानों से ये मत पूछो

मालिक ने बनाया इनसाँ को

इनसान मुहब्बत कर बैठा

मालिक ने बनाया इनसाँ को

इनसान मुहब्बत कर बैठा

वो ऊपर बैठा क्या जाने

इनसानों पे क्या गुज़री है

गुज़री है

हाँ उनके दिलों से ये पूछो

अरमानों पे क्या गुज़री है

गुज़री है

दीवानों से ये मत पूछो

More From Mukesh

See alllogo

You May Like