menu-iconlogo
logo

Mujhe Gale Se Laga Lo

logo
Lyrics
कलाकार : नन्दा, सुनील दत्त

मुझे गले से लगा लो

बौहोत उदास हूँ मैं

ग़मे जहाँ से छुड़ा लो

बौहोत उदास हूँ मैं

मुझे गले से लगा लो

गायिका : आशा भोसले

ये इन्तज़ार का दुख

अब सहा नहीं जाता

तड़प रही है मौहोब्बत

रहा नहीं जाता

तुम अपने पास बुला लो

बौहोत उदास हूँ मैं

ग़मे जहाँ से छुड़ा लो

बौहोत उदास हूँ मैं

मुझे गले से लगा लो

फ़िल्म : आज और कल (1963)

भटक चुकी हूँ बौहोत

ज़िन्दगी की राहों में

मुझे अब आ के छुपा लो

तुम अपनी बाहों में

मेरा सवाल ना टालो

बौहोत उदास हूँ मैं

ग़मे जहाँ से छुड़ा लो

बौहोत उदास हूँ मैं

मुझे गले से लगा लो

गीतकार : साहिर लुधयानवी

संगीतकार : रवि शंकर शर्मा (रवि)

हर एक साँस में, मिलने की

प्यास पलती है

सुलग रहा है बदन और

रूह जलती है

बचा सको, तो बचा लो

बौहोत उदास हूँ मैं

ग़मे जहाँ से छुड़ा लो

बौहोत उदास हूँ मैं

मुझे गले से लगा लो

thanks

Mujhe Gale Se Laga Lo by Nanda/Sunil Dutt/Ravi - Lyrics & Covers