अजी रूठ कर अब कहाँ जाइएगा
जहाँ जाइएगा हमें पाइएगा
अजी रूठ कर अब कहाँ जाइएगा
जहाँ जाइएगा हमें पाइएगा
अजी रूठ कर अब
निगाहों में छुपकर दिखाओ तो जानें
ख़यालों में भी तुम न आओ तो जानें
अजी लाख परदों में छुप जाइएगा
अजी लाख परदों में छुप जाइएगा
नज़र आइएगा, नज़र आइएगा
अजी रूठ कर अब कहाँ जाइएगा
जहाँ जाइएगा हमें पाइएगा
अजी रूठ कर अब
जो दिल में हैं होठों पे लाना भी मुश्किल
मगर उसको दिल में छुपाना भी मुश्किल
नज़र की ज़ुबाँ से समझ जाइएगा
नज़र की ज़ुबाँ से समझ जाइएगा
समझ कर ज़रा गौर फ़रमाइएगा
अजी रूठ कर अब कहाँ जाइएगा
जहाँ जाइएगा हमें पाइएगा
अजी रूठ कर अब
ये कैसा नशा है, ये कैसा असर है
न काबू में दिल है, न बस में नज़र है
ज़रा होश आ ले चले जाइएगा
ज़रा होश आ ले चले जाइएगा
ठहर जाइएगा, ठहर जाइएगा
अजी रूठ कर अब कहाँ जाइएगा
जहाँ जाइएगा हमें पाइएगा
अजी रूठ कर अब कहाँ जाइएगा
जहाँ जाइएगा हमें पाइएगा
अजी रूठ कर अब