menu-iconlogo
logo

Dil Ko Karaar Aaya

logo
Lyrics
दुआ भी लगे ना मुझे

दवा भी लगे ना मुझे

जब से दिल को मेरे तू लगा है

नींद रातों की मेरी

चाहत बातों को मेरी

चैन को मेरे तूने

यु ठगा है

जब साँसे भरूं मैं

बंद आँखें करूँ मैं

नज़र तू यार आया

दिल को करार आया

तुझपे है प्यार आया

पहली पहली बार आया ओ यारा

दिल को करार आया

तुझपे है प्यार आया

पहली पहली बार आया ओ यारा

ओ ओ ओ ओ ओ ओ हम्म ओ ओ

ओ ओ ओ ओ ओ ओ हम्म

हर रोज पूछे ये हवाएं

हम तो बता के हारे

क्यूँ जिक्र तेरा करते हैं हमसे तारे

हर रोज पूछे ये हवाएं

हम तो बता के हारे

क्यूँ जिक्र तेरा करते हैं हमसे तारे

अब फिर से हैं तेरे

इन होठों पे मेरे

इज़हार आया यारा

दिल को करार आया

तुझपे है प्यार आया

पहली पहली बार आया ओ यारा

दिल को करार आया

तुझपे है प्यार आया

पहली पहली बार आया ओ यार