RakeshKumar Presents Onkara Song karaoke for Dr. Astha
मैं चाँद निगल गयी
हो जी मैं चाँद निगल गयी दैया रे
हो भीतर भीतर आज जले
बात करूँ तो सेंक लगे
अजी भीतर भीतर आज जले
बात करूँ तो सेंक लगे
हो मैं चाँद निगल गयी दैया रे
अंग पे ऐसे छाले पड़े
तेज था झोंखा का करूं
सी-सी करती,
सी-सी सी-सी करती मैं मरूं
ज़बां पे लागा रे, लागा ही रे
ज़बां पे लागा (आये हाय)
ज़बां पे लागा लागा रे नमक इश्क़ का
हाय तेरे इश्क़ का
ज़बां पे लागा लागा रे नमक इश्क़ का
हाय तेरे इश्क़ का
ज़बां पे लागा लागा रे
ज़बां पे लागा लागा रे नमक इश्क़ का
हाय रे तेरे इश्क़ का
नमक इश्क़ का
हाय रे तेरे इश्क़ का
बलम से माँगा माँगा रे
बलम से माँगा रे
(बलम से माँगा माँगा रे
बलम से माँगा रे)
बलम से माँगा माँगा रे
नमक इश्क़ का
हाय रे तेरे इश्क़ का
ज़बां पे लागा लागा रे नमक इश्क़ का
हाय रे तेरे इश्क़ का
हाय रे तेरे इश्क़ का
तेरे इश्क़ का
*********
सभी छेड़े हैं मुझको
सिपाही ये बांके छमिये
हाँ हाँ हाँजी हाँ
आहा जी आहा जी आ
सभी छेड़े हैं मुझको
सिपाही ये बांके छमिये
उधारी देने लगे है
गली के बनिये बनिये
कोई तो कौड़ी तो भी लुटा दे
कोई तो कौड़ी
अजी थोड़ी थोड़ी शेहेद चटा दे
थोड़ी थोड़ी आ
तेज का तड़का का करूं
सी-सी करती मैं मरूं
(अजी तेज का तड़का का करूं
सी-सी करती मैं मरूं)
रात भर छाना रे
रात भर छाना (आहा)
रात भर छाना छाना रे
नमक इश्क़ का
हाय तेरे इश्क़ का
ज़बां पे लागा लागा रे नमक इश्क़ का
हाय तेरे इश्क़ का
हाय रे तेरे
******
हो ऐसी भूख लगी ज़ालिम की
हो ऐसी भूख लगी ज़ालिम की
के बांसुरी जैसी बाजी मैं
अरे जो भी कहा उस चंद्रभान ने
फट से हो गयी राज़ी मैं
बांसुरी जैसी बाजी मैं
फट से हो गयी राज़ी मैं (आहा आहा)
हाय, कभी अँखियों से पीना
कभी होठों से पीना
कभी अँखियों से पीना
कभी होठों से पीना
कभी अच्छा लगे मरना
कभी मुश्किल लगे जीना
करवट करवट प्यास लगी थी (करवट करवट आ)
अजी बलम की आहट पास लगी थी (बलम की आ…)
तेज का झोकां का करूं
सी-सी करती मैं मरूं
(अजी तेज का झोकां का करूं
सी-सी करती मैं मरूं)
डली भर डाला जी, डाला जी, डाला जी
डाला जी, डाला जी, डाला जी रे
डली भर डाला (आय हाय)
डली भर डाला डाला रे नमक इश्क़ का
हाय रे तेरे इश्क़ का
ज़बां पे लागा लागा रे नमक इश्क़ का
हाय रे तेरे इश्क़ का
बलम से माँगा माँगा रे
बलम से माँगा रे
बलम से माँगा माँगा रे
नमक इश्क़ का
हाय रे तेरे इश्क़ का
नमक इश्क़ का, तेरे इश्क़ का
नमक इश्क़ का, तेरे इश्क़ का
नमक इश्क़ का, तेरे इश्क़ का
नमक इश्क़ का, तेरे इश्क़ का
नमक इश्क़ का, तेरे इश्क़ का