menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Haal

Panther/Nikhil - Swapnilhuatong
natasha_george22huatong
Lyrics
Recordings
तेरा भाई Panther

Nikhil - Swapnil

सन्नाटा कैसे भीड़ में भी रहता हावी

हस्ते चेहरे में उदासी

रहती छिपके क्यों पता नही

मैं तो

जागा रहता हूं नींदों में सपने काफी

लेने देते ना है सांसें चैन की कभी

जब पूछे कोई हाल

तो कह देना

हम हस्ते रहते गम में और कुछ कहते ना

जब पूछे कोई हाल

तो कह देना

दिल की सुनने वाले की यहां पर है सुनते ना

जब पूछे कोई हाल

तो कह देना

हम हस्ते रहते गम में और कुछ कहते ना

जब पूछे कोई हाल

तो कह देना

दिल की सुनने वाले की यहां पर है सुनते ना

जब पूछे कोई

कह देना थी की भीड़ जमा करी

कह देना की लोग भी बोहोत थे

कह देना की हम ना दगा करे

कह देना पर धोखे थे रोज के

कह देना की काफ़ी थे दोस्त

और कह देना फिर भी अकेले थे रोज़

और कहदेना मर चुका अंदर से

कहना करा मारके भी मैंने हंसने का ढोंग

कहना भी क्या

मरा मैं फिर मेरी जेबों में रहना भी क्या

जितनी गहराई से माना मिला ज़ख्म उससे भी गहरा ही था

है ना लिखा

यहां असल है किसीका चेहरा भी ना

यहां वादों की बारिश होती

पर उनमें है गहराई ना

मैं किससे शिकायत करूं

और पता नी किसकी हिदायत सुनूं

या फिर हूं मैं मुकाम पे जैसे भी आज

क्या सच उसके लायक मैं हूं

मेरे आस पास भीड़ फिर भी अकेला

ये सब लगते गायब है क्यों

मैंने मरते हुए देखा दोस्त नशे में

पर झोटे जलाए चलुं

मिलता नी सब कुछ काम के मैं लूं

मैं किसी के हिस्से का खाता नही हूं

मैं कलम से कुछ भी छिपाता नही हूं

रिश्ते के लिए सच मैं बताता नहीं हूं

यहां औरत है एक ही सगी वो है मां

और एक ही दोस्त वो है तेरा बाप

मर जाएगा जीते जी सबके लिए

लेकिन मर के भी जिंदा रखता परिवार

देखि नही जाती यहां

लोगो से दूसरों की ख़ुशी देखी नही जाती

तो पहला परिवार और दूसरा पैसा क्योंकि

खाली जेबों से हो नेकी नही पाती

यहां एक ही है साथी

और वो है तू

तेरे खास इतने खास वो है क्यों

मैं हंसता तो सबके लिए हूं

पर ऐसा कोई ना जिसके आगे रो मैं दूं

सन्नाटा कैसे भीड़ में भी रहता हावी

हस्ते चेहरे में उदासी

रहती छिपके क्यों पता नही

मैं तो

जागा रहता हूं नींदों में सपने काफी

लेने देते ना है सांसें चैन की कभी

जब पूछे कोई हाल

तो कह देना

हम हस्ते रहते गम में और कुछ कहते ना

जब पूछे कोई हाल

तो कह देना

दिल की सुनने वाले की यहां पर है सुनते ना

जब पूछे कोई हाल

तो कह देना

हम हस्ते रहते गम में और कुछ कहते ना

जब पूछे कोई हाल

तो कह देना

दिल की सुनने वाले की यहां पर है सुनते ना

जब पूछे कोई

तेरा भाई Panther

You know what it is

More From Panther/Nikhil - Swapnil

See alllogo

You May Like