menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aaya Karo

Papon/shruti ranehuatong
keganj7huatong
Lyrics
Recordings
मेरे ख़्वाब में यूँ आया करो

संग मीठे लम्हे लाया करो

हाय, इशारा किया था निगाहों से

यूँ ही ना बना मैं दीवाना

मेरे ख़्वाब में यूँ आया करो

संग मीठे लम्हे लाया करो

आया करो, आया करो

आए हो तो प्यार की दो बातें कर लो

लम्हे जो मिले हैं, थोड़ी आहें भर लो

हाय, आए हो तो प्यार की दो बातें कर लो

लम्हे जो मिले हैं, थोड़ी आहें भर लो

इज़हार के तो लफ़्ज़ दिल ही दिल में

ना ऐसे छुपाया करो

मेरे ख़्वाब में यूँ आया करो

संग मीठे लम्हे लाया करो

हाय, इशारा किया था निगाहों से

यूँ ही ना बना मैं दीवाना

मेरे ख़्वाब में यूँ आया करो

आया करो, आया करो

आया करो, आया करो

माही, मेरे माहिया, तू आ भी जा

माही, मेरे माहिया, तू आ भी जा

माही, मेरे माहिया, तू आ भी जा

माही, मेरे माहिया, तू आ भी जा

More From Papon/shruti rane

See alllogo

You May Like