menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jin Par Kripa Raam Kare Wo Pathar Bhi Tir Jate Hain

Pareek Brothershuatong
rita_63_andersonhuatong
Lyrics
Recordings
राम नाम आधार जिन्हें

राम नाम आधार जिन्हें वो जल में राह बनाते हैं

जिन पर कृपा राम करें वो पत्थर भी तिर जाते हैं

जिन पर कृपा राम करें वो पत्थर भी तिर जाते हैं

लक्ष्य रामजी सिद्धि रामजी राम ही राह बनाई

नाम रटा देते हैं

हर कारज में निज भक्तो का हाथ बटा देते है

हाथ बटा देते है

बाधाओं के सारे पत्थर राम हटा देते है

अपने ऊपर लेकर उनका भार घटा देते है

पत्थर क्या प्रभु तीन लोक का

पत्थर क्या प्रभु तीन लोक का सारा भार उठाते हैं

जिन पर कृपा राम करें वो पत्थर भी तिर जाते हैं

More From Pareek Brothers

See alllogo

You May Like