menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Dard - E - Jigar Ki Har Dhadkan

Qawwalihuatong
sirmitchohuatong
Lyrics
Recordings
मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

मंज़िल का पता बतलती है

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

मंज़िल का पता बतलती है

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

जिस बात मेरा दिल टूटा था

जिस सज़ा पे मेरा दिल च्छुटा था

आवाज़ अभी तक आती है

आवाज़ अभी तक आती है

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

मंज़िल का पता बतलती है

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

मार मरके जिए फिर जी के मारे

मार मरके जिए फिर जी के मारे

हम तेरी गली मे आ पहुचे

हम तेरी गली मे आ पहुचे

आहे तेरी गली मे आ पहुचे

हाए अब देखना ये है और आयेज

अब देखना ये है और आयेज

तकदीर कहा ले जाती है

तकदीर कहा ले जाती है

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन

धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन

धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

मंज़िल का पता बतलती है

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

है इश्क़ की ज़िद बेपर्दा हो

है इश्क़ की ज़िद बेपर्दा हो

और हुस्न की ज़िद है परदा कर

और हुस्न की ज़िद है परदा कर

और हुस्न की ज़िद है परदा कर

अंदाज़ है माशुकना

अंदाज़ है माशुकना

बंडो को जो वो तरसती है

बंडो को जो वो तरसती है

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन

धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन

धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

मंज़िल का पता बतलती है

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

अफ़सोस ये है तुम रुत गये

हाए अफ़सोस ये है तुम रुत गये

हर बात मेरी पूरी ना सुनी

अजी बात मेरी पूरी ना सुनी

अजी बात मेरी पूरी ना सुनी

लो सारी कहानी ख़तम हुई

लो सारी कहानी ख़तम हुई

अब आख़िरी हिचकी आती है

अब आख़िरी हिचकी आती है

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन

धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन

धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

मंज़िल का पता बतलती है

मेरे दर्दे जिगर की हर धड़कन

More From Qawwali

See alllogo

You May Like

Mere Dard - E - Jigar Ki Har Dhadkan by Qawwali - Lyrics & Covers