menu-iconlogo
logo

Soja Re

logo
Lyrics
दिन ढले अब, रात के पहरे

थक गए मुरझाए चेहरे

आसमाँ में भी चाँद के पहरे

ख़ामोशी मुझे कह रही

"सोजा रे, हम सारे अब हारे"

"सोजा रे, हम सारे अब हारे"

"सोजा रे"

पर मुझे नींद भी नहीं आती

Sleeping pills pop करी, मुझे trip पे ले जाती

जाने कितनी कहानियाँ मुझे सुनाती

Phone मेरा silent फिर भी शोर मचाती ये, मचाती ये

हलचल दिल में and I′m still awake

और कल फिर से उठना पड़े, झुकना पड़े, लिखना पड़े

Yeah, It's all the same, yeah

कभी-कभी करूँ ख़ुशियाँ मैं fake

कभी-कभी लगे जैसे that my soul is at stake

There′s a hole in my chest जहाँ दिल था कभी

पर किसे मैं बताऊँ? It's late and no one's awake

कभी-कभी सब झूठ लगे, ये screen से कोई महफ़ूज़ नहीं, yeah

Tag करे मुझे बहुत अभी, पर पूछने वाला अब कोई नहीं, yeah

Are you okay? तू कैसा है?

ना, ना, ना, ना, ना, they don′t care

Just how you feel, बना दे reel

आँखें करके तू बंद अब

सोजा रे, अब हारे हम सारे

सोजा रे, हम सारे अब हारे

सोजा रे, अब हारे हम सारे

सोजा रे, हम सारे अब हारे

कभी-कभी, whoa-oh

कभी-कभी-कभी, कभी-कभी-कभी

कभी-कभी मैं याद करूँ better days, सब था simple

जेब में थे कम पैसे, गहरे dimple, yeah

हँसा करता था ज़्यादा, अब feel करूँ आधा

चेहरे पे थी जो नूर, रह गए wrinkle, yeah

याद करूँ better days, पाँच बंदे, लंबे बाल, आड़ी चाल

देखा करते थे दुनिया पे कब्जा करने के सपने

थे वो अपने, छूट गए, छूट गए, yeah, yeah

सारे वादे टूट गए, कितने जो रूठ गए

रिश्ते जो छूट गए, कितने जो लूट गए, yeah

Did what suited them, yeah

Drown myself in rum, yeah, eh

भुलाने थोड़ा ग़म, yeah

रेत ये फिसली जाए, हाथों से रुकती ना ये

आँखों में दिखते हैं तारे

सोजा रे, हम सारे अब हारे

सोजा रे, हम सारे अब हारे

सोजा रे, हम सारे अब हारे

सोजा रे, हम सारे अब हारे

सोजा रे, हम सारे अब हारे

सोजा रे, हम सारे अब हारे

सोजा रे, हम सारे अब हारे

सोजा रे

सोजा रे