menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Toh Dishoom

Raftaar/Shahid Mallyahuatong
noubizhuatong
Lyrics
Recordings
ओये ओये

मुझे याद हैं वो बातें मेरे बचपन की

डैडी कहते थे खोटा सिक्का चलेगा नहीं

मम्मी प्यार से खिलाती दाल चावल और दही

माँ के हाथों का वो जादू फाइव स्टार में नहीं

मर मर के मिली कॉलेज डिग्री

मेरी जॉब एक ट्रेजेडी है जोक सैलरी

एक लड़की मिली थी वो भी डंप कर गई

डंप होने को बैठा हूँ कोई मिले तो सही

ओह हो बंदा सीधा रब दा मैं (यॅ)

डिटो तेरे वरगा मैं (उन्ह)

काम घलत कोई कारदा ते

फिर ना उसको छदता मैं

किसी लड़की को छेड़े कोई तो ढिशूम

करे चीटिंग और खेले कोई तो ढिशूम

मेरे इंडिया को बुरा कहा तो ढिशूम

जन गण पे ना खड़ा हुआ तो ढिशूम

ओये ओये

तो ढिशूम(ओये)

तो ढिशूम(ओये)

तो ढिशूम(ओये)

ओये ओये ओये

बाथरूम में किशोर दा के गाने गाता हूँ

केटी पेरी की मैं फोटो संग लेके नहाता हूँ

मेरे आजू बाजू बिकिनी में बेब्स नचदी

बट लाइफ कोई हनी सिंह का वीडियो नहीं

दिन में को मैं चाहे जितना भी हीरो होता हूँ

रातों को तकिए की झप्पी लेके सोता हूँ

कभी कभी किसी पार्टी में ज़्यादा हो गई

तो याद करके पुरानी बातें खूब रोता हूँ (ओह)

बंदा सीधा रब दा मैं

डिटो तेरे वरगा मैं

एक वारी हाथ फाड़ लाँ तां

फिर कड़ी नही चढ़ डा मैं

राम रहीम लड़ाए कोई तो ढिशूम

छोटे बच्चों को डराए कोई तो ढिशूम

नशा करके जो आए कोई तो ढिशूम

मेरे भाई को सताए कोई तो ढिशूम

ओये ओये

तो ढिशूम(ओये)

तो ढिशूम(ओये)

हां कभी ना करूँ मैं काम कोई ऐसा

कि जिससे झुके मेरी गर्दन

जीता हूँ चीता हूँ पापा से सीखा हूँ

मुझपे कुछ हैं बर्डन

जैसे हरदम घर चलाना है जैसे या तैसे

छोटे सपनों के लिए जोड़ू कैसे पैसे कैसे

अरे कैसे कैसे काम करें ताकि नाम बने

दुनिया देख के मुझको भाईजान राम राम करे

पर ध्यान रहे मुझको कभी ना छेड़ना

देने में एक ढिशूम मुझको लगेगी देर ना

ओह हो बंदा सीधा रब दा मैं

डिटो तेरे वरगा मैं

काम घलत कोई करदा ते

फिर ना उसको छदता मैं

खुद अपनी बड़ाई करी तो ढिशूम

रट्टा मार के पढ़ाई करी तो ढिशूम

रिश्वत लेके काम किया तो ढिशूम

पब्लिक भड़काए कोई तो ढिशूम(ओये)

मेरी बंदी को पटाए कोई तो ढिशूम(ओये)

चालू पिक्चर में फ़ोन बजा तो ढिशूम(ओये)

गाना सुन के ना आया मज़ा तो ढिशूम(ओये)

ओये ओये

तो ढिशूम(ओये)

तो ढिशूम(ओये)

तो ढिशूम(ओये)

More From Raftaar/Shahid Mallya

See alllogo

You May Like