menu-iconlogo
logo

Tera Pata

logo
Lyrics
हैं कुछ मेरी बातें अनकही सी

ज़ुबाँ पे मेरे, खयालों में मेरे

हूँ ढूँढता इस ज़माने में तुझे

तू है कहाँ मुझ को बता

एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी

है क्या तेरा पता मुझ को बता दे तू अभी

एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी

है क्या तेरा पता मुझ को बता दे तू अभी, तू अभी

हैं दिल में जो ख्वाब सजे

वो हैं तुझ से ही शुरू, तुझ पे ही ख़तम

एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी

है क्या तेरा पता मुझ को बता दे तू अभी

एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी

है क्या तेरा पता मुझ को बता दे तू अभी

तारा री बा पा तारा री बा पा

तारा री बा पा तारा री बा पा

थी तू जो मिली, हम थम गए

उस पल में हम अब भी खड़े

कहानी जो थी तेरी मेरी

उस मोड़ पे अब भी खड़ी

हूँ ढूँढता इस ज़माने में तुझे

तू है कहाँ मुझ को बता

एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी

है क्या तेरा पता मुझ को बता दे तू अभी

एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी

है क्या तेरा पता मुझ को बता दे तू अभी, तू अभी

Tera Pata by Ramil Ganjoo - Lyrics & Covers