menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Are Dwarpalo

Ramkumar lakkhahuatong
milinkvargashuatong
Lyrics
Recordings
देखो देखो ये ग़रीबी

ये ग़रीबी का हाल

कृष्ण के दर पे

विशवास ले के आया हूँ

मेरे बचपन का यार है मेरा श्याम

यही सोच कर मै आस कर के आया हूँ

अरे द्वारपालो

कन्हैया से कह दो

अरे द्वारपालो

उस कन्हैया से कह दो

के दर पे सुदामा

ग़रीब आ गया है

हाँ...भटकते भटकते

ना जाने कहाँ से

भटकते भटकते

ना जाने कहाँ से

तुम्हारे महल के

क़रीब आ गया है

हे...अरे द्वारपालो

कन्हैया से कह दो

के दर पे सुदामा

ग़रीब आ गया है

होये ना सर पे है पगडी

ना तन पे है जामा

बता दो कन्हैया को

नाम है सुदामा हाँ....

ना तन पे है जामा

बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा

हो...ना सर पे है पगडी

ना तन पे है जामा

बता दो कन्हैया को

नाम है सुदामा हो...

बस, इक बार मोहन

से जा कर के कह दो

तुम इक बार मोहन

से जा कर के कह दो

के मिलने सखा बद‍, नसीब आ गया है

हाँ...अरे द्वारपालो

कन्हैया से कह दो

के दर पे सुदामा

ग़रीब आ गया है

सुनते ही दौड़े

चले आये मोहन

लगाया गले से

सुदामा को मोहन हाँ....

ओ सुनते ही दौड़े

चले आये मोहन

लगाया गले से

सुदामा को मोहन हाँ....

सुनते ही दौड़े

चले आये मोहन

लगाया गले से

सुदामा को मोहन हाँ....

हुआ रुकमणी को

बहुत ही अचंभा

हुआ रुकमणी को

बहुत ही अचंभा

ये मेहमान कैसा

अजीब आ गया है

हाँ...अरे द्वारपालो

कन्हैया से कह दो

के दर पे सुदामा

ग़रीब आ गया है

और बराबर पे अपने

सुदामा बिठाये

चरण आँसुओं से

श्याम ने धुलाये हाँ....

बराबर पे अपने

सुदामा बैठाये

चरण आँसुओं से

श्याम ने धुलाये हाँ....

बराबर पे अपने

सुदामा बिठाये

चरण आँसुओं से

प्रभु ने धुलाये हाँ....

ना, ना घबराओ प्यारे

ज़रा तुम सुदामा

ना घबराओ प्यारे

ज़रा तुम सुदामा

ख़ुशी का समा तेरे

क़रीब आ गया है

अरे द्वारपालो

कन्हैया से कह दो

के दर पे सुदामा

ग़रीब आ गया है

के दर पे सुदामा

ग़रीब आ गया है

भटकते भटकते

ना जाने कहाँ से

भटकते भटकते

ना जाने कहाँ से

तुम्हारे महल के

क़रीब आ गया है

ख़ुशी का समा तेरे

क़रीब आ गया है

तुम्हारे महल के

क़रीब आ गया है

ख़ुशी का समा तेरे

क़रीब आ गया है

राधे कृष्ण

More From Ramkumar lakkha

See alllogo

You May Like

Are Dwarpalo by Ramkumar lakkha - Lyrics & Covers