menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
Umm-hmm, फिर से मिलने की तारीख़ है

हम दूर और दिल नज़दीक है

हो, फिर से मिलने की तारीख़ है

हम दूर और दिल नज़दीक है

इश्क़ को दे-दे मंज़ूरियाँ

होंठों पे ये फ़रियाद है

होंठों पे ये फ़रियाद है, है

चुपके-चुपके रात-दिन आँसू बहाना याद है

चुपके-चुपके रात-दिन आँसू बहाना याद है

हमको अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है

चुपके-चुपके रात-दिन आँसू बहाना याद है

अधूरे-अधूरे से इश्क़ को, आ, मुकम्मल करें

कल रह गई थी जो दिल में, बात वो पल-पल करें

अधूरे-अधूरे से इश्क़ को, आ, मुकम्मल करें

कल रह गई थी जो दिल में, बात वो पल-पल करें

दूर तू ले जाएँ दूुरियाँ

पास तू है तो दिल ये आबाद है

पास तू है तो दिल ये आबाद है

चुपके-चुपके रात-दिन आँसू बहाना याद है

हो, याद है जो नज़रों से तूने

नशा मख़मली सा लबों से चुराया था

याद है के ज़ुल्फ़ों में तूने

उँगलियों से जो बादल उड़ाया था

फ़िर से तू कर ले गुस्ताख़ियाँ

इश्क़ करने को लम्हा ये आज़ाद है

इश्क़ करने को लम्हा ये आज़ाद है

हो, हमको अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है

चुपके-चुपके रात-दिन आँसू बहाना याद है

...याद है

...याद है

More From Rochak Kohli/Armaan Malik/Shilpa Rao/Ghulam Ali

See alllogo

You May Like