menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tu Jo Mila

Romyhuatong
mkjprivatehuatong
Lyrics
Recordings
तेरी रह में जब से आया

जेसे चाँद हथेली पाया

है कुछ अलग सा डर्मेया

तुझे देखु चुपके चुपके

सबकी नज़रों से च्छूप के

मुझको लगे तू जादू सा

तू मेरा जब से होया

जेसे नींद में सपना खोया

करे आँख मिचोली तेरी हर आडया

तू जो मिला तू जो मिला

देख मैं खुद का ना रहा

तू जो मिला तू जो मिला

देख मैं खुद का ना रहा

सारे जाग को छ्चोढ़ के मैं तो

बस तेरी रहा चला ओ

तू जो मिला तू जो मिला

देख मैं खुद का ना रहा

तू जो मिला

सारी रात प्यारी बात

तेरे ख्वाब संजोया

हन

सारी रात प्यारी बात

तेरे ख्वाब संजोया

तू मिला दिल खिला

तूने मान मेरा मोहया

मांगू मैं और क्या ओ…

जब तू मुझको है मिला

तू मेरा जब से होया

जेसे नींद में सपना खोया

करे आँख मिचोली तेरी हर आडया

तू जो मिला तू जो मिला

देख मैं खुद का ना रहा

तू जो मिला तू जो मिला

देख मैं खुद का ना रहा

सारे जाग को छ्चोढ़ के मैं तो

बस तेरी रहा चला ओ

तू जो मिला तू जो मिला

देख मैं खुद का ना रहा

More From Romy

See alllogo

You May Like

Tu Jo Mila by Romy - Lyrics & Covers