menu-iconlogo
logo

Tere Liye Unplugged Prince

logo
Lyrics
दिल में बसी मेरी हर इक साँस है तेरे लिए

तू जो कहे छोड़ डू मैं ये जहां तेरे लिए

हैं दिल में बसी मेरी

हर इक साँस है तेरे लिए

तू जो कहे छोड़ डू मैं ये जहां तेरे लिए

जन्नत सजाई मैंने तेरे लिए

छोड़ डी खुदाई मैंने तेरे लिए

जन्नत सजाई मैंने तेरे लिए

छोड़ डी खुदाई

जरा पास तू आ मेरे

तेरे लिए झुमु दीवाना बनके तेरे लिए

वादा हैं मेरा मैं हु तेरे लिए

होना कभी तू जुदा तेरे लिए

तेरे लिए

झुमु दीवाना बनके तेरे लिए

वादा हैं मेरा मैं हु तेरे लिए

होना कभी तू जुदा

वादों का क्या करू, वादे कही दीखते नहीं

दीखते है सपने मगर सपनो में तू दीखता नहीं

ख्वाब सजाये थे तेरे लिए

जन्नत सजाई थी तेरे लिए

अपने भुलाये मैंने तेरे लिए

सब हैं पराये अब मेरे लिए

तेरे लिए झुमु दीवाना बनके तेरे लिए

वादा हैं मेरा मैं हु तेरे लिए

होना कभी तू जुदा

तेरे लिए झुमु दीवाना बनके तेरे लिए

जन्नत सजाई तेरे लिए

होना कभी तू जुदा

जरा पास तू आ मेरे