menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
साँसें थम सी मेरी गईं हैं तेरे जाने से क्यूँ?

मैं जानूँ ये ना

आँखें नम ये मेरी हुई हैं तेरे जाने से क्यूँ?

मैं जानूँ ये ना

तेरा होना था इक बहाना मेरे जीने का

सूना-सूना हर मन का कोना

घुटन सी अब है यहाँ

तेरे जाने से, जाँ, अब जाऊँ कहाँ?

तेरे जाने से, जाँ, मर जाऊँ यहाँ

तेरे जाने से, जाँ, अब जाऊँ कहाँ?

तेरे जाने से, जाँ, मर जाऊँ यहाँ

रातें रुक सी मेरी गईं है तेरे जाने से क्यूँ?

मैं जानूँ ये ना

बातें सब अधूरी रहीं हैं तेरे जाने से क्यूँ?

मैं जानूँ ये ना

तेरा होना था इक बहाना मेरे जीने का

सूना-सूना हर मन का कोना

घुटन सी अब है यहाँ

तेरे जाने से, जाँ, अब जाऊँ कहाँ?

तेरे जाने से, जाँ, मर जाऊँ यहाँ

तेरे जाने से, जाँ, अब जाऊँ कहाँ?

तेरे जाने से, जाँ, मर जाऊँ यहाँ

तेरे बिना मैं यहाँ, देख ले इक दफ़ा

कैसे जिया तेरे बिना, ओ जान-ए-जाँ

तेरे जाने से, जाँ, अब जाऊँ कहाँ?

तेरे जाने से, जाँ, मर जाऊँ यहाँ

तेरे जाने से, जाँ, अब जाऊँ कहाँ?

तेरे जाने से, जाँ, मर जाऊँ यहाँ