menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
लेजा लेजा रे

हाय हाय लेजा

नी मुइए नी मुइए

नी मुइए

लेजा लेजा रे मेहकी रात में

चुरा के सारे रंग लेजा

राती राती मैं भीगूँ साथ में

तू ऐसी मुलाक़ात दे जा

लेजा लेजा रे मेहकी रात में

चुरा के सारे रंग लेजा

राती राती मैं भीगूँ साथ में

तू ऐसी मुलाक़ात दे जा

नी मुइए मैला मन मैला

क्या करना ऐसा तन गोरा

जो पिया ना रिझाए

नी मुइए मन मैला

मन मैला क्या करना

है ऐसा

ना भाए पिया को

तन गोरा क्या करना

है ऐसा

लेजा लेजा

चुराके सारे रंग लेजा

राती राती मैं भीगूँ साथ में

तू ऐसी मुलाक़ात दे जा

लेजा लेजा

लेजा लेजा रे

लेजा लेजा रे

चाहूँ पास पास आना

कोई ढूँढ के बहाना

तुम्हें अपना माना

चाहे रूठे ये ज़माना

चाहे मारे जग ताना

तुमको है पाना

नी मुइए सारी रातों की

कहानी कोई तो होगी

जो जागे तारे रातों को

या जागे जोगी

हो नी मुइए हाए

नी मुइए होतीं हैं

कुछ बातें होतीं है

रातों में

जो जागे हैं जोगी

या तारे जागे हैं

रातों में

लेजा लेजा रे मेहकी रात में

चुरा के सारे रंग लेजा

राती राती मैं भीगूँ

नी मुइए

लेजा लेजा रे (ओ रे)

भीगूँ रे हाय

नी मुइए नी मुइए

नी मुइए

लेजा लेजा रे

More From Salim Merchant/Shreya Ghoshal/Ustad Sultan Khan

See alllogo

You May Like