menu-iconlogo
logo

Kya Hua Tera Wada - Chillwave

logo
Lyrics
याद है मुझको तूने कहा था

तुमसे नहीं रूठेंगे कभी

दिल की तरह से हाथ मिले हैं

कैसे भला छूटेंगे कभी

तेरी बाहों में बीती हर शाम

बेवफा ये भी क्या याद नहीं

क्या हुआ तेरा वादा

वो कसम वो इरादा

भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें

वो दिन ज़िन्दगी का आखिरी दिन होगा

क्या हुआ तेरा वादा

वो कहने वाले मुझको फरेबी

कौन फरेबी है ये बता

वो जिसने गम लिया प्यार की खातिर

या जिस ने प्यार को बेच दिया

हम्म नशा दौलत का ऐसा भी क्या

के तुझे कुछ भी याद नहीं

क्या हुआ तेरा वादा

वो कसम वो इरादा

भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें

वो दिन ज़िन्दगी का आखिरी दिन होगा

क्या हुआ तेरा वादा