menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kora Kagaz Tha Ye Mann Mera_J

Satishhuatong
Rajani169huatong
Lyrics
Recordings
हे हे

हे हे

आहा हूं हूं

हूं हूं अहा

आहा हा

हा हा हूं हूं

कोरा कागज़ था

ये मन मेरा मेरा मेरा

लिख लिया नाम इस पे तेरा(तेरा, तेरा)

कोरा कागज़ था ये मन मेरा

लिख लिया नाम इसपे तेरा

सूना आंगन था जीवन मेरा

बस गया प्यार इसपे तेरा

टूट न जाये सपने मैं डरता हूँ

निस दिन सपनों में देखा करता हूँ

टूट ना जाये सपने मैं डरता हूँ

निस दिन सपनों में देखा करता हूँ

नैना कजरारे, मतवारे, ये इशारे

खाली दरपन था ये मन मेरा

रच गया रूप इस में तेरा

कोरा कागज़ था ये मन मेरा

लिख लिया नाम इसपे तेरा

चैन गंवाया मैने निंदिया गंवाई

सारी सारी रात जागूं दूँ मैं दुहाई

चैन गंवाया मैने निंदिया गंवाई

सारी सारी रात जागूं दूँ मैं दुहाई

कहूँ क्या मैं आगे, नेहा लागे, जी ना लागे

कोई दुश्मन था ये मन मेरा

बन गया मीत जा के तेरा

कोरा कागज़ था ये मन मेरा

लिख लिया नाम इसपे तेरा

बागों में फूलों के खिलने से पहले

तेरे मेरे नैनों के मिलने से पहले

हां बागों में फूलों के खिलने से पहले

तेरे मेरे नैनों के मिलने से पहले

कहाँ की ये बातें

मुलाकातें

ऐसी रातें

टूटा तारा था ये मन मेरा

बन गया चांद होके तेरा

कोरा कागज़ था ये मन मेरा

लिख लिया नाम इस पे तेरा

हा आ आ आ

हा हा हा हा

हों ओ हों हों

हों हों हो हों

More From Satish

See alllogo

You May Like