दिल में जो बातें तेरी समझो ज़रा किसी से कहना नहीं
तेरे बिना जी ना सकूँ कहती हूँ मैं कभी भुलना नहीं
दिल में जो बातें तेरी समझो ज़रा किसी से कहना नहीं
तेरे बिना जी ना सकूँ कहती हूँ मैं कभी भुलना नहीं
होंगे ना हम कभी खफ़ा वादा करें
रहेंगे हम संग सदा दुआ करें
कैसे जियूँ मैं भला तुझको छोड़ के
दुनिया से मुझको चुरा के
रख लेना दिल में छुपा के