menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Shirdi Wale Saibaba

Shailendra Bharttihuatong
portevahuatong
Lyrics
Recordings
ज़माने में कहाँ टूटी हुई तस्वीर बनती है

तेरे दरबार में बिगड़ी हुई तक़दीर बनती है

तारीफ़ तेरी निकली है दिल से

आई है लब पे बन के क़व्वाली

शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली

(शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली)

लब पे दुआएँ, आँखों में आँसू

दिल में उम्मीदें, पर झोली ख़ाली

शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली

(दर पे सवाली, आया है दर पे सवाली) बाबा

शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली

ओ, मेरे साईं देवा, तेरे सब नाम लेवा

(ओ, मेरे साईं देवा, तेरे सब नाम लेवा)

जुदा इंसान सारे, सभी तुझको हैं प्यारे

सुने फ़रियाद सबकी, तुझे है याद सबकी

बड़ा या कोई छोटा, नहीं मायूस लौटा

अमीरों का सहारा, ग़रीबों का गुज़ारा

तेरी रहमत का क़िस्सा बयाँ हम सब करें क्या?

दो दिन की दुनिया, दुनिया है गुलशन

सब फूल-काँटें, तू सबका माली

(शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली)

ख़ुदा की शान तुझ में, दिखे भगवान तुझ में

(ख़ुदा की शान तुझ में, दिखे भगवान तुझ में)

तुझे सब मानते हैं, तेरा घर जानते हैं

चले आते हैं दौड़े, जो ख़ुश-क़िस्मत हैं थोड़े

ये हर राही की मंज़िल, ये हर कश्ती का साहिल

जिसे सब ने निकाला, उसे तूने सँभाला

(जिसे सब ने निकाला, उसे तूने सँभाला)

तू बिछड़ों को मिलाए, बुझे दीपक जलाए

(तू बिछड़ों को मिलाए, बुझे दीपक जलाए)

(तू बिछड़ों को मिलाए, बुझे दीपक जलाए)

ये ग़म की रातें, रातें ये काली

इनको बना दे ईद और दीवाली

(शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली)

लब पे दुआएँ, आँखों में आँसू

दिल में उम्मीदें, पर झोली ख़ाली

(शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली)

(शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली) शिरडी वाले साईं बाबा

(शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली)

(शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली) शिरडी वाले साईं बाबा

More From Shailendra Bhartti

See alllogo

You May Like