menu-iconlogo
logo

Ye Adah

logo
avatar
Stebin Benlogo
mrs_tk_iero_waylogo
Sing in App
Lyrics
ये अदा तूने सीखी कहाँ से, सनम?

साँस लेता हुआ दिल जो कर दे ख़तम

हाँ, ये अदा तूने सीखी कहाँ से, सनम?

साँस लेता हुआ दिल जो कर दे ख़तम

ये हुनर चीज़ क्या है, बता दे मुझे

कैसे दिल तोड़ते हैं...

कैसे दिल तोड़ते हैं, सीखा दे मुझे

थोड़ा अपनी तरह सा बना दे मुझे

कैसे दिल तोड़ते हैं, बता दे मुझे

कैसे दिल तोड़ते हैं...

(कैसे दिल तोड़ते हैं...)

एक नज़र में दग़ा, एक नज़र में वफ़ा

है ये जादू तेरा या है कोई नशा? (कोई नशा)

हो, एक नज़र में दग़ा, एक नज़र में वफ़ा

है ये जादू तेरा या है कोई नशा?

इश्क़ मासूम है, हुस्न को है पता

बेरहम, फ़िर भी आशिक़ को कर दे तबाह

मैं भी आशिक़ हूँ तेरा, मिटा दे मुझे

कैसे दिल तोड़ते हैं...

कैसे दिल तोड़ते हैं, सीखा दे मुझे

कैसे दिल तोड़ते हैं, सीखा दे मुझे

थोड़ा अपनी तरह सा बना दे मुझे

कैसे दिल तोड़ते हैं, बता दे मुझे

कैसे दिल तोड़ते हैं...

(कैसे दिल तोड़ते हैं...)