menu-iconlogo
huatong
huatong
subhashree-jena-teri-umeed-cover-image

Teri Umeed

Subhashree Jenahuatong
rbukowskihuatong
Lyrics
Recordings
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं

तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं

ए सनम हम तो सिर्फ़ तुमसे प्यार करते हैं

ए सनम हम तो सिर्फ़ तुमसे प्यार करते हैं

जानेमन हम भी तुमपे जां निसार करते हैं

जानेमन हम भी तुमपे जां निसार करते हैं

ए सनम हम तो सिर्फ़ तुमसे प्यार करते हैं

ए सनम हम तो सिर्फ़ तुमसे प्यार करते हैं

ख्वाब आँखो मे अब नहीं आते

अब तो पलकों मे तुम समाए हो

हर घड़ी साथ साथ रेहते हो

दिल की दुनिया मे घर बसाए हो

दिल की दुनिया मे घर बसाए हो

तेरी हर बात पे हम ऐतबार करते हैं

तेरी हर बात पे हम ऐतबार करते हैं

ए सनम हम तो सिर्फ़ तुमसे प्यार करते हैं

ए सनम हम तो सिर्फ़ तुमसे प्यार करते हैं

हमको जिसकी थी वो तलाश हो तुम

खुश्बू सांसो की दिल की प्यास हो तुम

तेरे आशिक तेरे दीवाने हैं

सारी दुनिया से हम बेगाने हैं

सारी दुनिया से हम बेगाने हैं

जान हम प्यार तुम्हे बेशुमार करते हैं

जान हम प्यार तुम्हे बेशुमार करते हैं

ए सनम हम तो सिर्फ़ तुमसे प्यार करते हैं

ए सनम हम तो सिर्फ़ तुमसे प्यार करते हैं

More From Subhashree Jena

See alllogo

You May Like