menu-iconlogo
huatong
huatong
sudhir-vyas-ye-chamak-ye-damak-cover-image

Ye Chamak Ye Damak

Sudhir Vyashuatong
ssd_starhuatong
Lyrics
Recordings
ये चमक, ये दमक, फूलवन मा महक

सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

इठला के पवन चूमे सैयाँ के चरण

बगियन मा बहार तुम्हई से है

(बगियन मा बहार तुम्हई से है)

मेरे सुख-दुख की रखते हो खबर

मेरे सर पर साया तुम्हारा है

(मेरे सर पर साया तुम्हारा है)

मेरे सुख-दुख की रखते हो खबर

मेरे सर पर साया तुम्हारा है

मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही

मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही

मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

मैं तो भूल गई कुछ भी कहना

तोरी प्रीत में रोवत है नैना

(तोरी प्रीत में रोवत है नैना)

मैं तो भूल गई कुछ भी कहना

तोरी प्रीत में रोवत है नैना

रग-रग में बसी है प्रीत तोरी

रग-रग में बसी है प्रीत तोरी

अँखियन में ख़ुमार तुम्हई से है

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

मेरा दिल ले लो, मेरी जाँ ले लो

मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो

(मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो)

मेरा दिल ले लो, मेरी जाँ ले लो

मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो

मेरे इश्क़ को निस्बत है तुमसे

मेरे इश्क़ को निस्बत है तुमसे

जीवन शृंगार तुम्हई से है

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

मैं तो भूल गई सब सुख-चैना

मोरे जब से लड़े तुम संग नैना

(मोरे जब से लड़े तुम संग नैना)

मैं तो भूल गई सब सुख-चैना

मोरे जब से लड़े तुम संग नैना

मेरी नस-नस में है प्रीत तोरी

मेरी नस-नस में है प्रीत तोरी

मेरा सब आधार तुम्हई से है

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

मेरा कोई नहीं है दुनिया में

मेरा कौल-करार तुम्हई से है

(मेरा कौल-करार तुम्हई से है)

मेरा कोई नहीं है दुनिया में

मेरा कौल-करार तुम्हई से है

मैं कहाँ जा कर सौदा बेचूँ?

मैं कहाँ जा कर सौदा बेचूँ?

मेरा सब व्यापार तुम्हई से है

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

(सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है)

(तुम्हई से है)

More From Sudhir Vyas

See alllogo

You May Like