menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

TERE LIYE

Sujit/SAI JIhuatong
Risingstar32294912huatong
Lyrics
Recordings
तेरे लिए, हम हैं जिए, होंठों को सीए

तेरे लिए, हम हैं जिए, हर आंसू पिए

दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दिए

तेरे लिए, तेरे लिए

तेरे लिए, हम हैं जिए, हर आंसू पिए

तेरे लिए, हम हैं जिए, होंठों को सीए

दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दिए

तेरे लिए, तेरे लिए

आ...

ज़िन्दगी, ले के आयी है, बीते दिनों की किताब

ज़िन्दगी, ले के आयी है, बीते दिनों की किताब

घेरे हैं, अब हमें, यादें बी-हिसाब

बिन पूछे, मिले मुझे, कितने सारे जवाब

चाहा था क्या, पाया है क्या, हमने देखिये

दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दिए

तेरे लिए, तेरे लिए

क्या कहूँ, दुनिया ने किया, मुझ से कैसा बैर

क्या कहूँ, दुनिया ने किया, मुझ से कैसा बैर

हुकम था, मैं जियूं, लेकिन तेरे बग़ैर

नादाँ है वह, कहते हैं जो, मेरे लिए तुम हो ग़ैर

कितने सितम, हमपे सनम, लोगों ने किये

दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दिए

तेरे लिए, तेरे लिए

तेरे लिए, हम हैं जिए, होंठों को सीए

तेरे लिए, हम हैं जिए, हर आंसों पिए

दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दिए

तेरे लिए, तेरे लिए

तेरे लिए, तेरे लिए

तेरे लिए, तेरे लिए

More From Sujit/SAI JI

See alllogo

You May Like