menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere sapano ki rani kab aayehi tu ,Sujit

Sujithuatong
russelturnerhuatong
Lyrics
Recordings
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू

आई रुत मस्तानी कब आएगी तू

बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू

चली आ, तू चली आ

प्यार की गलियाँ, बागों की कलियाँ

सब रंग रलियाँ पूछ रही हैं

गीत पनघट पे किस दिन गाएगी तू

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू...

फूल सी खिलके, पास आ दिल के

दूर से मिलके चैन न आये

और कब तक मुझे तड़पाएगी तू

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू...

क्या है भरोसा आशिक दिल का

और किसी पे ये आ जाए

आ गया तो बहुत पछताएगी तू

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू...

More From Sujit

See alllogo

You May Like