menu-iconlogo
huatong
huatong
sumedha-karmahe-namo-namo-female-version-cover-image

NAMO NAMO (FEMALE VERSION )

Sumedha Karmahehuatong
rokoniki3huatong
Lyrics
Recordings
जे हो जे हो शंकारा

भोलेनात शंकारा

आदि देव शंकारा

हे शिवाय शंकारा

तेरे जाप के बिना

भोलेनात शंकारा

चले ये साँस किस तरह

हे शिवाय शंकारा

मेरा कर्म तू ही जाने

क्या बुरा है क्या भला

तेरे रास्ते पे मैं तो

आँख मूंद के चला

तेरे नाम की जोत ने

सारा हर लिया तमस मेरा

नामो नामो जी शंकारा

भोलेनात शंकारा

जे त्रिलोकनाथ शंभू

हे शिवाय शंकारा

नामो नामो जी शंकारा

भोलेनात शंकारा

रुद्राडेव हे महेश्वरा

सृष्टि के जानम से भी

ओ पहले तेरा वास था

ओ ये जाग रहे या ना रहे

ओ रहेगी तेरी आस्था

क्या समय क्या प्रलय

दोनो में तेरी महानता

महानता.. महानता

सीपियों की ओंट मैं

भोलेनात शंकारा

मोतियाँ हो जिस तरह

हे शिवाय शंकारा

मेरे मान में शंकारा

भोलेनात शंकारा

तू बसा है उस तरह

हे शिवाय शंकारा

मुझे भरम था जो है मेरा

था कभी नहीं मेरा

अर्थ क्या निररथ क्या

जो भी है सभी तेरा

तेरे सामने है झुका

मेरे सर पे हाथ रख तेरा

नामो नामो जी शंकारा

भोलेनात शंकारा

जे त्रिलोकनाथ शंभू

हे शिवाय शंकारा

नामो नामो जी शंकारा

भोलेनात शंकारा

रुद्राडेव हे महेश्वरा

चंद्रमा ललाट पे

भस्म है भुजाओं में

वस्त्र बाघ छ्चाल का

है खड़ाऊ पाँव में

प्यास क्या और तुझे

गंगा है तेरी जटाओं में

जटाओं में

जटाओं में

दूसरों के वास्ते

भोलेनात शंकारा

टू सदैइवे ही जिया

हे शिवाय शंकारा

माँगा कुच्छ कभी नहीं

भोलेनात शंकारा

तूने सिर्फ़ है दिया

हे शिवाय शंकारा

समुद्र मंथन का था समय जो आ पड़ा

द्वंद दोनो लोक में विषामृत पे था छिड़ा

अमृत से भी मैं बाँट के

प्याला विष का तूने खुद पिया

नामो नामो जी शंकारा

भोलेनात शंकारा

हे त्रिलोकनाथ शंभू

हे शिवाय शंकारा

नामो नामो जी शंकारा

भोलेनात शंकारा

रुद्राडेव हे महेश्वरा

रुद्राडेव हे महेश्वरा

रुद्राडेव हे महेश्वरा

More From Sumedha Karmahe

See alllogo

You May Like