menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Barkha

Sunny M.R.huatong
mimi_monkeyhuatong
Lyrics
Recordings
तुम बिन लागे क्यों ना मन

चुभता है ये हल्का

झरनों जैसे बहते तुम

सावन या हो बरखा

कहानियां लिख दी हैं वो

लिफाफों से जुड़ती हैं जो

इन पहेलियों से बेखबर है तू

चौबारों से मुड़ती हुई

संग पंछियों के उड़ती हुई

उन काफ़िलों के बस सामने है वूऊ

तू मिला, तू मिला, तू मिला है

तू मिला, तू मिला, तू मिला हा आ

तुम बिन लागे क्यों ना मन

चुभता है ये हल्का

झरनों जैसे बहते तुम

सावन या हो बरखा

कहानियां लिख दी हैं वो

लिफाफों से जुड़ती हैं जो

इन पहेलियों से बेखबर है तू

चौबारों से मुड़ती हुई

संग पंछियों के उड़ती हुई

उन काफ़िलों के बस सामने है वू

तू मिला, तू मिला, तू मिला

तू मिला, तू मिला, तू मिला

फिर लिखी वह शायरी, जिसमें तू न था

इसको मैं बदल ही दूं, तू है जो मिला

More From Sunny M.R.

See alllogo

You May Like