menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ghum Nahi

superdupersultanhuatong
ngoc_nguyenhuatong
Lyrics
Recordings
वो ना भी आयें तो गम नही

वो ठहरे हैं ज़ालिम पर हम नही

अब जी भी तो चाहता है रोने का

पर होती हैं आँखें यह नम नही

अब पास मेरे कोई भरम नही

मुझ में बस यादें दफ़न रहीं

अब जी भी तो चाहता है हँसने का

पर होते ये दुखड़े क्यू कम नही

अब उठाया तक ना फोन मेरा

उसके सिवा इधर कौन मेरा

ज़िंदगी से नया गीला रोज़ मेरा

मैं किस्मातों को बुरा भला बहोत कह रहा

बैठे हालातों से हार के हम

वक़्त की घड़ी में कहीं तो गिरफ्तार थे हम

ज़माने की नज़र में तो बेकार थे हम

पर उनके लिए बड़े जानिसार थे हम

वादा निभाया ना जाए तो वहीं तोड़ देना

हमसफ़र ना बन सको तो वहीं छोड़ देना

अगर खफा हो तो मिलके कभी बोल देना

अगर मैं दगादार थोड़ी सज़ा और देना

दगाबाज़ मुझे कोई पहचान नही है

वो कहें वफएिन निभाना कोई आसान नही है

कैसे ऐतबार करें गी वो भल्ला मेरा

उसका मान ना महकशुन का ईमान नही है

Yeh अब रहें ना रहें हम

गम सहना सके हम

युही लिखदे यह फ़लसफ़े

पूछो तो उसको के याद भी हैं हम

वो ना भी आ पाए तो गम नही

वो ठहरे हैं ज़ालिम पर हम नही

अब जी भी तो चाहता है रोने का

पर होती हैं आँखें यह नम नही

अब पास मेरे कोई भरम नही

मुझ में बस यादें दफ़न रहीं

अब जी भी तो चाहता है हँसने का

पर होते ये दुखड़े क्यू कम नही

नशा था उतार गया, वक़्त है गुज़र गया

बेबसी के आलम में , समझ मैं मार गया

जब दर्र गया तलब रही तेरी क्यूँ

सब साथ तेरे अकेली तू

तेरे आगोश में बिखर ही ना जायें

मुकर भी ना पायें

अब घर ही ना जायें हम

कैसे वफाए निभायें

निभाते निभाते के

मर ही ना जायें हम

हुआ नीलाम हसरातों के बेज़ार पर

अब दिल भी दियाए जाते हैं मायार पर

तू ख़ान होगी तुम्हे हमसे दिल्लगी

कुछ नही बचता मुझ में मसुक़ी निकाल कर

वो देते नसीयत, अब मेरी मिसाल पर

ख्वाब है अब, रखा यूँ संभाल कर

अज़ीयत ही मिलती जब आते हो याद तुम

अब लौट आना बस मेरे विसाल पर

अब रहें ना रहें हम

गम सहना सके हम

युही लिखदे यह फ़लसफ़े

पूछो तो उसको के याद भी हैं हम

वो ना भी आयें तो गम नही

वो ठहरे हैं ज़ालिम पर हम नही

अब जी भी तो चाहता है रोने का

पर होती हैं आँखें यह नम नही

अब पास मेरे कोई भरम नही

मुझ में बस यादें दफ़न रहीं

अब जी भी तो चाहता है हसने का

पर होते ये दुखड़े क्यू कम नही

More From superdupersultan

See alllogo

You May Like