menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे

राम आयेंगे आयेंगे राम आयेंगे

राम आयेंगे आयेंगे राम आयेंगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे

राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी

दीप जलाके दिवाली मैं मनाऊंगी

राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी

दीप जलाके दिवाली मैं मनाऊंगी

मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जायेंगे राम आयेंगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे

राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊंगी

मीठे मीठे मैं भजन सुनाऊंगी

राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊंगी

मीठे मीठे मैं भजन सुनाऊंगी

मेरी ज़िन्दगी के सारे दुख मिट जायेंगे राम आयेंगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे

मैं तो रुचि रुचि भोग लगाऊंगी

माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊंगी

हो मैं तो रुचि रुचि भोग लगाऊंगी

माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊंगी

प्यारी प्यारी राधे प्यारे श्याम संग आयेंगे राम आयेंगे

राम आयेंगे आयेंगे राम आयेंगे

राम आयेंगे आयेंगे राम आयेंगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे

More From Swati mishra/Anju Sharma/Devi Neha Saraswat

See alllogo