menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ram Aayege

Swati mishrahuatong
r2ricksterhuatong
Lyrics
Recordings
मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे,

मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे

राम आएँगे आएँगे,

राम आएँगे,

राम आएँगे आएँगे,

राम आएँगे

मेरी झोपडी के भाग,

आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे,

मेरी झोपडी के भाग,

आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे

राम आएँगे तो,

अंगना सजाऊँगी,

दिप जलाके,

दिवाली में मनाऊँगी...

राम आएँगे तो,

अंगना सजाऊँगी,

दिप जलाके,

दिवाली में मनाऊँगी

मेरे जन्मो के सारे,

पाप मिट जाएंगे

राम आएँगे,

मेरे जन्मो के सारे,

पाप मिट जाएंगे

राम आएँगे,

मेरी झोपडी के भाग,

आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे…

राम झूलेंगे तो,

पालना झुलाऊँगी,

मीठे मीठे मैं,

भजन सुनाऊँगी

राम झूलेंगे तो,

पालना झुलाऊँगी,

मीठे मीठे मैं,

भजन सुनाऊँगी

मेरी जिंदगी के,

सारे दुःख मिट जाएँगे,

राम आएँगे,

मेरी जिंदगी के,

सारे दुःख मिट जाएँगे,

राम आएँगे,

मेरी झोपडी के भाग,

आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे ॥

मैं तो रूचि रूचि,

भोग लगाऊँगी,

माखन मिश्री मैं,

राम को खिलाऊंगी

मैं तो रूचि रूचि,

भोग लगाऊँगी,

माखन मिश्री मैं,

राम को खिलाऊंगी

प्यारी प्यारी राधे,

प्यारे श्याम संग आएँगे,

राम आएँगे

प्यारी प्यारी राधे,

प्यारे श्याम संग आएँगे,

राम आएँगे

मेरी झोपडी के भाग,

आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे ॥

मेरा जनम सफल,

हो जाएगा,

तन झूमेगा और,

मन गीत गाएगा

मेरा जनम सफल,

हो जाएगा,

तन झूमेगा और,

मन गीत गाएगा

राम सुन्दर मेरी,

किस्मत चमकाएंगे,

राम आएँगे,

राम सुन्दर मेरी,

किस्मत चमकाएंगे,

राम आएँगे,

मेरी झोपड़ी के भाग,

आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे…

राम आएँगे आएँगे,

राम आएँगे,

राम आएँगे आएँगे,

राम आएँगे,

मेरी झोपडी के भाग,

आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे…

मेरी झोपडी के भाग,

आज खुल जाएंगे,

राम आएँगे…

राम आएँगे…

राम आएँगे…

More From Swati mishra

See alllogo

You May Like