menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Phoolo Sa Chehra Tera

Tadipaarhuatong
Aawaaaraaahuatong
Lyrics
Recordings
❤️❤️❤️❤️

फूलों सा चेहरा तेरा

कलिओं सी मुस्कान है

फूलों सा चेहरा तेरा

कलिओं सी मुस्कान है

रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके

कुदरत भी हैरान है

रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके

कुदरत भी हैरान है

फूलों सा चेहरा तेरा

कलिओं सी मुस्कान है

रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके

कुदरत भी हैरान है

रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके

कुदरत भी हैरान है

हिरनी के जैसी आँखें हैं तेरी

बुलबुल के जैसी तेरी चल है

हिरनी के जैसे आँखें हैं तेरी

बुलबुल के जैसे तेरी चल है

माथे पे तेरे सूरज की लाली

रेशम के जैसा तेरा बाल है

चाँद सितारों में, एक हजारों में

तेरा यहाँ कोई जवाब नहीं है

शोख बहारों में, महके नज़रों में

बाग में भी ऐसा गुलाब नहीं है

खुशियों में तू है पली, हर गम से अंजान है

खुशियों में तू है पली, हर गम से अंजान है

रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके

कुदरत भी हैरान है..

सारे जहाँ में फैला उजाला

धरती पे आई चमक चांदनी

सारे जहाँ में फैला उजाला

धरती पे आई चमक चांदनी

होठों पे तेरे गीतों की माला

साँसों में तेरी खुली रागिनी

बैंड बजाऊंगा, झूम के गाऊंगा

ब्याह तेरा होगा, बारात सजेगी

सजनी सजन होंगे, लोग मगन होंगे

मेरी दुआवो से वो रात सजेगी

लम्बी हो तेरी उम्र हम सब का अरमान है

लम्बी हो तेरी उम्र हम सब का अरमान है

रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके

कुदरत भी हैरान है

फूलों सा चेहरा तेरा

कलिओं सी मुस्कान है

फूलों सा चेहरा तेरा

कलिओं सी मुस्कान है

रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके

कुदरत भी हैरान है

रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके

कुदरत भी हैरान है..

More From Tadipaar

See alllogo

You May Like