बेवफ़ा से वफ़ा की उम्मीद लगा बैठे
बेवफ़ा से वफ़ा की उम्मीद लगा बैठे
पत्थर के सनम के लिए दुनिया भुला बैठे
पत्थर के सनम के लिए दुनिया भुला बैठे
बेवफ़ा से वफ़ा की उम्मीद लगा बैठे
पत्थर के सनम के लिए दुनिया भुला बैठे
पत्थर के सनम के लिए दुनिया भुला बैठे
पत्थर के सनम के लिए दुनिया भुला बैठे
दिल में है दर्द भरा, आँखों में पानी
किस को सुनाएँ हम अपनी कहानी
ओ-ओ, दिल में है दर्द भरा, आँखों में पानी
किस को सुनाएँ हम अपनी कहानी
अपनी कहानी
अपनी ही ज़िंदगी में हम तो आग लगा बैठे
अपनी ही ज़िंदगी में हम तो आग लगा बैठे
पत्थर के सनम के लिए दुनिया भुला बैठे
पत्थर के सनम के लिए दुनिया भुला बैठे
पत्थर के सनम के लिए दुनिया भुला बैठे
चाँदनी रातों में सारा जहाँ सोता है
दिल है बेचारा मेरा, छुप-छुप के रोता है
ओ-ओ, चाँदनी रातों में सारा जहाँ सोता है
दिल है बेचारा मेरा, छुप-छुप के रोता है
छुप-छुप के रोता है
हम तो चाहत में उसकी ख़ुद को भी गँवा बैठे
हम तो चाहत में उसकी ख़ुद को भी गँवा बैठे
पत्थर के सनम के लिए दुनिया भुला बैठे
पत्थर के सनम के लिए दुनिया भुला बैठे
बेवफ़ा से वफ़ा की उम्मीद लगा बैठे
पत्थर के सनम के लिए दुनिया भुला बैठे
सनम के लिए हम तो सारी दुनिया भुला बैठे
पत्थर के सनम के लिए दुनिया भुला बैठे