menu-iconlogo
logo

Shyama Aan Baso Vrindavan Mein

logo
avatar
Tripti Shakyalogo
🎀𝒫𝒶𝓃𝓀𝒶𝒿🎀.♥️logo
Sing in App
Lyrics
श्यामा आन बसों वृन्दावन में,

मेरी उमर बीत गई गोकुल में

(Music)

श्यामा रस्ते में बाग लगा जाना,

फुल बिनूंगी तेरी माला के लिये

(Music)

तेरी बाट निहारूं कुँजन में,

मेरी उमर बीत गई गोकुल में।।

(Music)

श्यामा रस्ते में कुआँ खुदवा जाना,

मै तो नीर भरुँगी तेरे लिये

(Music)

मै तुझे नहलाउँगी मलमल के,

मेरी उमर बीत गई गोकुल में

(Music)

श्यामा मुरली मधुर सुना जाना,

मोहे आके दरश दिखा जाना

श्यामा मुरली मधुर सुना जाना,

मोहे आके दरश दिखा जाना

तेरी सुरत बसी है अखीयन में,

मेरी उमर बीत गई गोकुल में

(Music)

श्यामा व्रँदावन में आ जाना,

आ करके रास रचा जाना

(Music)

सुनी गोकुल की गलियों में,

मेरी उमर बीत गई गोकुल में

(Music)

श्यामा माखन चुराने आ जाना,

आकर के दही बिखरा जाना

(Music)

बस आप रहो मेरे मन में,

मेरी उमर बीत गई गोकुल में

(Music)

Jai shree krishna ?

Shyama Aan Baso Vrindavan Mein by Tripti Shakya - Lyrics & Covers