ताकते रहते तुझ को साँझ-सवेरे
नैनों में, हाय, नैनों में, हाय
ताकते रहते तुझ को साँझ-सवेरे
नैनों में मुझ को दिखता अमीरस तेरे
नैनों में मुझ को दिखता अमीरस तेरे
तेरे मस्त-मस्त दो नैन देखूँ तो आए मुझे चैन
देखूँ तो आए मुझे चैन तेरे मस्त-मस्त दो नैन
तेरे मस्त-मस्त दो नैन देखूँ तो आए मुझे चैन
देखूँ तो आए मुझे चैन तेरे मस्त-मस्त दो नैन
पहले पहर तेरी पूजा करूँ तो मन
मचला जाए, मचला-मचला जाए
पहले पहर तेरी पूजा करूँ तो मन
मचला जाए, मचला-मचला जाए
जल, फ़ूल, दीप, धूप, पूजा करूँ तो
लाभ बढ़ता जाए, बढ़ता-बढ़ता जाए
हीरे, पन्ने, मोतियों की देखूँ तेरी अंगियाँ
देखती ही रहती हैं ये, थाके नहीं अखियाँ
देखती ही रहती हैं ये, थाके नहीं अखियाँ
तेरे भक्त-भक्त बेचैन करें भक्ति तेरी दिन-रैन
करें भक्ति तेरी दिन-रैन तेरे भक्त-भक्त बेचैन
हो, तेरे भक्त-भक्त बेचैन करें भक्ति तेरी दिन-रैन
करें भक्ति तेरी दिन-रैन तेरे भक्त-भक्त बेचैन
शाम को जब तेरी भक्ति रचाऊँ तो
डूबा जाऊँ, डूबा-डूबा जाऊँ
शाम को जब तेरी भक्ति रचाऊँ तो
डूबा जाऊँ, डूबा-डूबा जाऊँ
गीतों से याद तुझे करके प्रभु जी मैं
झूमा जाऊँ, झूमा-झूमा जाऊँ
प्यासे हैं कब से मेरे सूखे-सूखे नैना
देखें जो तुझ को तो आए इनको चैना
देखें जो तुझ को तो आए इनको चैना
हो, तेरे भक्त-भक्त बेचैन करें भक्ति तेरी दिन-रैन
करें भक्ति तेरी दिन-रैन तेरे भक्त-भक्त बेचैन
ताकते रहते तुझ को साँझ-सवेरे
नैनों में मुझ को दिखता अमीरस तेरे
नैनों में मुझ को दिखता अमीरस तेरे
तेरे मस्त-मस्त दो नैन देखूँ तो आए मुझे चैन
देखूँ तो आए मुझे चैन तेरे मस्त-मस्त दो नैन
हो, तेरे मस्त-मस्त दो नैन देखूँ तो आए मुझे चैन
देखूँ तो आए मुझे चैन तेरे मस्त-मस्त दो नैन
हो, तेरे भक्त-भक्त बेचैन करें भक्ति तेरी दिन-रैन
करें भक्ति तेरी दिन-रैन तेरे भक्त-भक्त बेचैन