menu-iconlogo
huatong
huatong
Lyrics
Recordings
चर्नी में पड़ा और कपड़े में लिपटा, जगत का राजा है

चमक सितारे की सबको बताती एक राजा आया है

चर्नी में पड़ा और कपड़े में लिपटा, जगत का राजा है

चमक सितारे की सबको बताती एक राजा आया है

आया आया है, खुदा का बेटा आया है

जीवन को बचाने हमारे, इंसान बन आया है

आया आया है, खुदा का बेटा आया है

जीवन को बचाने हमारे, इंसान बन आया है

चर्नी में पड़ा और कपड़े में लिपटा, जगत का राजा है

चमक सितारे की सबको बताती, एक राजा आया है

ला ला ला ला ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला

स्वर्ग दूतों ने आके चरवाहों से

शुभ संदेशा पहुँचाया था

स्वर्ग दूतों ने आके चरवाहों से

शुभ संदेशा पहुँचाया था

भय ना करो, ना तुम डरो

पृथ्वी का राजा येशू आया है

चर्नी में पड़ा और कपड़े में लिपटा, जगत का राजा है

चमक सितारे की सबको बताती, एक राजा आया है

चर्नी में पड़ा और कपड़े में लिपटा, जगत का राजा है

चमक सितारे की सबको बताती, एक राजा आया है

ला ला ला ला ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला

राजा हेरोदेस खुश ना हुआ

येशू के जनम पर वो घबराया था

राजा हेरोदेस खुश ना हुआ

येशू के जानम पर वो घबराया था

यशयः की भविष्यवाणी सच हो गयी

उधार बनकर के खुद खुदा आया है

चर्नी में पड़ा और कपड़े में लिपटा, जगत का राजा है

चमक सितारे की सबको बताती, एक राजा आया हा

चर्नी में पड़ा और कपड़े में लिपटा, जगत का राजा है

चमक सितारे की सबको बताती, एक राजा आया हा

आया आया है, खुदा का बेटा आया है

जीवन को बचाने हमारे, इंसान बन आया है

आया आया है, खुदा का बेटा आया है

जीवन को बचाने हमारे, इंसान बन आया है

चर्नी में पड़ा और कपड़े में लिपटा, जगत का राजा है

चमक सितारे की सबको बताती, एक राजा आया है

एक राजा आया है, एक राजा आया है

More From Yeshu Ke Geet Ministries/Shawn Milton

See alllogo

You May Like