अब कहा हूँ कहाँ नही हूँ मैं
अब कहा हूँ कहाँ नही हूँ मैं
जिसस जगह हूँ
वहाँ नही हूँ मैं
कौन आवाज़ दे
रहा है मुझे
कोई कह दे यहाँ नही हूँ मैं
मैं हवा हूँ कहाँ वाटन मेरा
मैं हवा हूँ कहाँ वाटन मेरा
दश्त मेरा ना
ये चमन मेरा
मैं हवा हूँ कहाँ वाटन मेरा
मई के हर चाँद
मई के हर चाँद एक खाना नासहीन
मई के हर चाँद एक खाना नासहीन
अंजुमन अंजुमन सुहान मेरा
अंजुमन अंजुमन सुहान मेरा
दश्त मेरा ना
ये चमन मेरा
मैं हवा हूँ
कहा वाटन मेरा
बर्ग ए गुल पर
बर्ग ए गुल पर
चराग़ सा क्या है
बर्ग ए गुल पर
बर्ग ए गुल पर
बर्ग ए गुल पर
चराग़ सा क्या है
चू गया था
उसे दहन मेरा
चू गया था
उसे दहन मेरा
दश्त मेरा ना
ये चमन मेरा
मैं हवा हूँ
कहा वाटन मेरा
मैं के टूटा
मैं के टूटा
हुआ सितारा हूँ
मैं के टूटा
हुआ सितारा हूँ
क्या बिगरेगी
अंजुमन मेरा
क्या बिगरेगी
अंजुमन मेरा
दश्त मेरा ना
ये चमन मेरा
मैं हवा हूँ
कहा वाटन मेरा
हर घड़ी एक
नया तक़ाज़ा है
हर घड़ी एक
नया तक़ाज़ा है
हर घड़ी एक
नया तक़ाज़ा है
दर्द सर बन
गया बदन मेरा
दर्द सर बन
गया बदन मेरा
दश्त मेरा ना
ये चमन मेरा
मैं हवा हूँ
कहा वाटन मेरा