menu-iconlogo
logo

Mascara

logo
Letras
मुझको भी तुमपे ही है मरना

आँखो से कभी ना उतार ना

मुझको बाना लो ना तुमहारा मसकारा यारा

मसकारा यारा

चंदा से सुरत तूने पायी

उगते सूरज से लाली आयी

मुझको बना लो ना तुम्हारा मसकारा यारा

मुझको बना लो ना तुम्हारा मसकारा यारा

सारा जहां है जैसे शोर में तेरी

बातों में डूबना चाहु

दो आँखों में है तेरी सात समुन्दर

सातो में डूबना चाहु

तेरे छुने से मेरे दिलमे उठती है लहरें

एक बस तेरे हाथों में डूबना चाहु

मुझको है तुमपे ही ठहरना

आँखों से कभी न उतरना

मुझको बना लो ना तुम्हारा मसकारा यारा

मुझको बना लो ना तुम्हारा मसकारा यारा

मसकारा यारा

मसकारा यारा

मसकारा यारा

मसकारा यारा

मुझको बना लो ना तुम्हारा मसकारा यारा

मुझको बना लो ना तुम्हारा मसकारा यारा

Mascara de Akasa/Paresh Pahuja/Vayu - Letras y Covers