अपना अंदाज़ है नया
सुर भी और साज़ भी नया
करने हैं आए हम यहाँ
दिल की बातें
होगा तुमने भी यह सुना
कुछ पल की रोशनी यहाँ
मिल कर समेत लें
ये खो ना जायें
रोके कोई रोक ना सके
आज हम नहीं सुन ने वेल
करनी है मनमानिया
टोक के ह्यूम टोकते रहें
पर किसी की नहीं चलने वाली
करनी हैं शैतानिया
इस पल को आओ जी ले ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी ले ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया
इस पल को आओ जी ले ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया
इस पल को आओ जी ले ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया
देखो कैसा है यह समा
खुशियों से आज है भरा
फिर घूँसूँ तू क्यूँ खड़ा, मेरे यारा
जो है मेरा वो है तेरा
कुच्छ भी तुझसे है ना छुपा
ऐसी है अपनी यारियाँ
जाने ज़माना
रोके कोई रोक ना सके
आज हम नहीं सुन ने वेल
करनी हैं मनमानिया
टोक के हूमें टोकते रहें
पर किसी की नहीं चलने वाली
करनी हैं शैतानिया
इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आकर लें जो कभी ना किया
इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आकर लें जो कभी ना किया
तेरी और मेरी यारी
पद गयी दुनिया पे भारी
साध्ती क्यूँ दुनिया हुंसे
यह बात समझ नई आरी
सुन मेरे भाई गुस्से को हटा
चल आ कर हुंसे हाथ मिला
आजा कर लें पार्टी मिलकर
अभी तो पड़ी है रात सारी
यारों ने है रात सज़ा दी
हो जावे ना कोई खराबी
लगते हैं हम सीधे साढ़े
पर है सौक नवबी
टॉप तो बॉटम पहना मैने
फ्रॉम गूसाइ तो वर्सास्य
आजा तुझको गेड़ी लवान डू
इन मी लेटेस्ट फरारी
इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर लें जो कभी ना किया
इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर लें जो कभी ना किया