menu-iconlogo
logo

Mujhse Dosti Karoge

logo
Letras
Hey कह दो कि तुम मेरे दिल में रहोगे

कह दो कि तुम मुझ से दोस्ती करोगे

कह दो कि तुम मेरे दिल में रहोगे

कह दो कि तुम मुझ से दोस्ती करोगे

देखूँगी सोचूँगी कल-परसो कुछ कहूँगी

Hehehe कह दो कि तुम मेरे दिल में रहोगे

कह दो कि तुम मुझ से दोस्ती करोगे

हो देखूँगी सोचूँगी कल-परसो कुछ कहूँगी

हम साथी कितने पुराने फिर क्यूँ हैं इतने अनजाने?

हम साथी कितने पुराने फिर क्यूँ हैं इतने अनजाने?

क्या रंग लाए ना जाने बचपन के ये दोस्ताने

कब कहाँ क्या ख़बर जा रुके ये नज़र

अरे क्या पता कौन है किस का यहाँ हमसफ़र

कह दो कि तुम मेरे दिल में रहोगे

कह दो कि तुम मुझ से दोस्ती करोगे

हो देखूँगी सोचूँगी कल-परसो कुछ कहूँगी

अरे कह दो कि तुम मेरे दिल में रहोगे

कह दो कि तुम मुझ से दोस्ती करोगे

तुम भी तो हो दोस्त मेरी तुम तो मेरा साथ दे दो

तुम भी तो हो दोस्त मेरी तुम तो मेरा साथ दे दो

अपनी सहेली का मेरे हाथों में तुम हाथ दे दो

इंतज़ार इंतज़ार और क्या है ये प्यार?

झूठ ही ये सही कह दे वो एक बार

लो मैंने कहा "तुम से दोस्ती करूँगी"

तुम भी कहो मुझ से दोस्ती करोगे

देखूँगा (अच्छा) सोचूँगा (ओ-हो)

कल-परसो कुछ कहूँगा

ए मैंने कहा "तुम से दोस्ती करूँगी"

तुम भी कहो मुझ से दोस्ती करोगे

देखूँगा सोचूँगा कल-परसो कुछ कहूँगा